17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी अजय यादव

गोड्डा : मोस्ट वांटेड अपराधी अजय यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पा ली है. महगामा के धर्मूडीह गांव से पुलिस ने अजय को पकड़ा गया है. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि अजय यादव धर्मूडीह के परमानंद यादव उर्फ बैजू यादव का […]

गोड्डा : मोस्ट वांटेड अपराधी अजय यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पा ली है. महगामा के धर्मूडीह गांव से पुलिस ने अजय को पकड़ा गया है. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि अजय यादव धर्मूडीह के परमानंद यादव उर्फ बैजू यादव का बेटा है. वर्ष 2012 से ही अजय की तलाश थी.

पांच साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा. एसपी द्वारा गठित टीम में महगामा एसडीपीओ राजा मित्रा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी महादेव यादव, सअनि विकासेंदू त्रिपाठी, हवलदार अफगान खान, आरक्षी लक्ष्मण यादव, जयधन टूडू, नीरज कुमार शामिल थे. एसपी ने बताया कि अपराधी अजय यादव आर्म्स एक्ट में बीस साल की सजा होने के बाद सोलह साल तीन माह की सजा काट कर जेल से निकला और वर्ष 2012 से अपराध जगत में सक्रिय हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें