कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई गोसाईं टोला के समीप सड़क हादसे में 32 वर्षीय विवाहिता पुष्पा देवी (पति सिकंदर नाथ गोस्वामी) की मौत हो गयी. उसकी चार पुत्रियां हैं. सबसे छोटी पुत्री मात्र छह माह की है. पुष्पा देवी सुबह नौ बजे अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान बारात जा रही सवारी गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा-गिरिडीह मार्ग को जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे तक रोड जाम रहा. घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर अजय कुमार ने महिला के परिजन को उचित मुआवजा व तीन स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वसान देकर जाम हटवाया.