रांची: बीआइटी पॉलिटेक्निक की सहायक प्राध्यापक मीना सिंह से बिल्डर ने सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में फ्लैट देने के नाम पर 12,41,250 रुपये की ठगी की है. इस मामले में महिला की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में महिला ने फ्लैट देने के नाम पर रुपये लेने का अारोप अर्जुन कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार पर लगाया है.
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पति पटना में रहते हैं. जब वह बिल्डर से रुपये वापस करने की मांग करती है, तब बिल्डर उन्हें धमकी देते हैं. महिला का यह भी आरोप है कि बिल्डर ने जिस फ्लैट को देने को लेकर एग्रीमेंट किया था, उस फ्लैट में अब कोई दूसरा रहता है. महिला ने बिल्डर को रुपये विभिन्न तिथियों में दिये थे.