इटखोरी (चतरा) : नक्सलियों ने गुरुवार को चोरकारी में बन रहे पावर ग्रिड का काम बंद करने की धमकी दी है.लेवी की मांग करते हुए साइट इंचार्ज समेत अन्य कर्मियों को काम बंद नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है़.
सुरक्षा दी जायेगी : चतरा में एसपी प्रशांत करण ने कहा कि पावर ग्रिड निर्माण कार्य के ठेकेदार को धमकी देनेवालों की पहचान की जा रही है. वहां पूरी सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. ठेकेदार को मोबाइल से काम बंद करने की धमकी दिये जाने की सूचना मिली है. बहुत जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.