इचाक : इचाक मोड़ स्थित तीन दुकानों में छापेमारी कर 10 हजार लीटर अवैध केरोसिन तेल जब्त किया गया. छापेमारी सदर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर करीब तीन बजे छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई.
तुलसी टेंट हाउस से पंद्रह ड्राम, बालेश्वर मेहता के घर से 29 ड्राम व सुरेश प्रसाद मेहता के घर से 10 ड्राम अवैध केरोसिन जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
एसडीओ रंजन ने बताया कि भारी मात्रा में केरोसिन जमा कर बड़े वाहनों, क्रशरों में अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी. पीडीएस दुकानदार कार्डधारियों व गरीब किसानों को केरोसिन न देकर बिचौलिये को कालाबाजारी कर आपूर्ति करते हैं. इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी दोषी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.