हिरणपुर : प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत वनपोखरिया गांव में 22 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 39/14 भादवि की धारा 376डी, 323 के तहत पचीस टुडू, डबुग टुडू एवं जंगल टुडू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
शिकायत के मुताबिक पीड़िता गांव के बगल में बागीचा में लगाया गया आम पेड की रखवाली कर रही थी कि उक्त आरोपियों द्वारा बीते शुक्रवार को अपराह्न् चार बजे जबरन झाड़ी की ओर ले जाया गया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया गया और मारपीट कर तीनों आरोपियों द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के बाद घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी.