चरही : हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के चरही थाना क्षेत्र स्थित रेड्डी कंपनी के समीप उलहारा जंगल में गुरुवार रात लगभग 1.30 बजे पुलिस जवानों और जेजेएमपी झारखंड जन मुक्ति परिषद के बीच मुठभेड़ हुई.
लगभग तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से 100 राउंड गोलियां चली. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शुक्रवार सुबह जेजेएमपी के दो एरिया कमांडर बिकरा मुंडा व बिगा पासवान और एक सक्रिय सदस्य पाले खान को गिरफ्तार कर लिया है.
पाले खान को हाथ में गोली लगी है. उसका इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. एसपी अनूप बिरथरे ने बताया, बिकरा मुंडा व बिगा पासवान पर कई थानों में मामले दर्ज हैं. दोनों के पास से दो बंदूक, लगभग 100 गोली, चार पिट्ठू, मोबाइल व चार्जर बरामद किये गये हैं.