रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के नचियातू स्थित सड़क के किनारे एक राशन दुकान में घुस कर अपराधियों ने दुकान संचालक नारायण सिंह को गोली मार दी. घटना शनिवार शाम करीब 7.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना की पुलिस वहां पहुंची. इससे पहले आसपास के लोग नारायण सिंह को लेकर रिम्स […]
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के नचियातू स्थित सड़क के किनारे एक राशन दुकान में घुस कर अपराधियों ने दुकान संचालक नारायण सिंह को गोली मार दी. घटना शनिवार शाम करीब 7.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना की पुलिस वहां पहुंची. इससे पहले आसपास के लोग नारायण सिंह को लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार नारायण सिंह नचियातू के रहनेवाले थे. वह घटना के वक्त दुकान में खड़े थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हत्या की घटना को अंजाम दो अपराधियों ने दिया है. एक अपराधी के हाथ में पिस्टल था, जिसने टारगेट कर नारायण सिंह के सिर पर फायरिंग की. गोली उनके सिर में भी लगी थी. आसपास के लोगों के अनुसार घटना को अंजाम देनेवाले पैदल ही आये थे.
घटना को अंजाम देने के बाद वे पैदल ही भाग निकले. घटना को अंजाम अपराधियों ने किस वजह से दिया है, कहीं नारायण सिंह का उनसे कोई पुराना विवाद तो नहीं था, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को हत्या की वजह के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.