मेदिनीनगर : जिले में विभिन्न सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसों में एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. मौत के बाद काफी हंगामा भी हुआ. रोड जाम भी किया गया. रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर जोरकट के पास सड़क दुर्घटना में 43 वर्षीय रामकृष्णा राम की मौत हो गयी. जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के शव के साथ रोड जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के चेयरमैन सह पांकी विधायक विदेश सिंह व जिला पार्षद निर्मला कुमारी वहां पहुंचे और जाम में शामिल लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज के सांगबार से बरवाडीह की ओर बाराती को लेकर बस जा रही थी. बस ने जोरकट के पास एक टेंपो को धक्का मार दिया. इससे टेंपो पर सवार रामकृष्णा राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कृष्णा राम, प्रकाश कुमार, सतन कुमार, विकेश राम, बाबूलाल राम, मानिक राम गंभीर रूप से घायल हो गये.
छतरपुर में महिला की मौत : छतरपुर : पलामू. दूसरी घटना में छतरपुर थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-छतरपुर मार्ग एनएच-98 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि छह लोग घायल हो गये. महिला तुकतुका के रामदास सिंह की 20 वर्षीय बहू सीता देवी थी. वह सिलदाग से टेंपो पर सवार होकर पिंडराही गांव जा रही थी. वहां यज्ञ में कलशयात्रा में उसे शामिल होना था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महेंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप के समीप जैसे ही टेंपो पहुंचा, इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप वैन (बीआर-01 जीडी-8972), जिस पर मवेशी लदा था, ने टेंपो को जोरदार धक्का मार दिया. इससे टेंपो पर सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं रानी कुमारी, राजू विश्वकर्मा, रामू कुमार, किरण कुमारी आदि घायल हो गये. जानकारी मिलने पर एसडीओ रंजीत कुमार लाल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर चालक मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया है. पिकअप वैन बक्सर के नावानगर किरनी गांव के बीरबहादुर सिंह की है. उसी का पुत्र मुकेश कुमार है, जो नाबालिग है और वाहन चला रहा था. पिकअप वैन रेणुकूट से बक्सर मवेशी लेकर जा रहा थी.
बस पलटी, कई घायल : छतरपुर(पलामू). एनएच-98 के छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग पर तेलाडी मोड़ के समीप धर्मवीर बस के पलट जाने से उसपर सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में नौडीहा थाना के बारा कठौतिया के अशोक साव को गंभीर चोटें आयी है, जबकि अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार धर्मबीर बस गढ़वा से सासाराम की ओर जा रही थी. इसी क्रम में तेलाडी मोड के समीप टैंकर से ओवरटेक करने के क्रम में बस पलट गयी. घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती किया गया.