जोरी : चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र के कोलवा गांव (सिकटिया टोला) निवासी एक गर्भवती महिला के साथ बुधवार को एक युवक ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में गुरुवार को थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन घंघरी साप्ताहिक हाट से वह अकेले ही अपने गांव लौट रही थी. इस दौरान सुधरी डैम के पास दंतार निवासी मिथिलेश यादव ने दुष्कर्म किया. उसके साथ मुन्ना यादव, प्रकाश यादव भी थे.
इसी दौरान उसके पति का फोन आया, तो सभी आरोपी भाग खड़े हुए. भागने के दौरान ही मिथिलेश ने जान मारने की नीयत से सिर पर पत्थर से प्रहार कर घायल कर दिया. घायलावस्था में ही वह सरयू सिंह भोक्ता के घर गयी. सुबह गांव पहुंची और घटना की सूचना गांव वालों को दी. वहीं डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार व इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है.