वह रंगदारी में पति का सहयोग करती है. इस संबंध में खुफिया शाखा ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. वर्तमान में सुजीत जेल में बंद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल में रहते हुए सुजीत सिन्हा ने पलामू के अमर कुमार लाइन हाउस से दो लाख रुपये रंगदारी ली थी.
पलामू के शराब व्यवसायी सुनील गुप्ता द्वारा भी हर माह एक मोटी रकम रंगदारी के तौर पर सिन्हा की पत्नी के पास भेजा जाता है. उसकी पत्नी भी सुजीत सिन्हा के नाम पर रातू के नया सोसो निवासी नीलू सोनी को घर व जमीन छोड़ने के लिए दबाव दे रही है.