लेकिन पिछले कुछ दशकों में उग्रवादियों के कारण यह इलाका विकास से दूर रहा. स्पष्ट है कि जहां विकास नहीं होगा, वहां के लोग भी पिछड़े रहेंगे. ऐसी स्थिति में इस इलाके को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है और मैंने प्रयास करके यहां बिजली पहुंचायी और आज पेशरार इलाका बिजली की रोशनी से रौशन हो रहा है. पेयजल की व्यवस्था करायी गयी ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके.
Advertisement
घोर उग्रवाद प्रभावित चंदलगी में लगा रात्रि चौपाल, बैठे डीसी
लोहरदगा: कभी जो इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता था उस इलाके में रात्रि चौपाल लगा कर जिले के उपायुक्त विनोद कुमार ग्रामीणों की समस्याओ से रूबरू हुए़ डीसी ने गांव के लोगों के साथ जमीन पर बैठ कर एक साथ भोजन किया. जिले का घोर उग्रवाद प्रभावित इलाका पेशरार प्रखंड के चंदलगी गांव में […]
लोहरदगा: कभी जो इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता था उस इलाके में रात्रि चौपाल लगा कर जिले के उपायुक्त विनोद कुमार ग्रामीणों की समस्याओ से रूबरू हुए़ डीसी ने गांव के लोगों के साथ जमीन पर बैठ कर एक साथ भोजन किया. जिले का घोर उग्रवाद प्रभावित इलाका पेशरार प्रखंड के चंदलगी गांव में उस वक्त लोग आश्चर्यचकित रह गये, जब उपायुक्त सहित तमाम अधिकारियों का काफिला देर शाम गांव में पहुंचा़ इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक शुरू हुई. डीसी ने कहा कि इस इलाके को प्रकृति ने बड़े ही मनोयोग से सजाया है़.
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं : रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने बड़े ही बेबाक तरीके से अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. कई समस्याओं का निदान तो डीसी ने ऑन स्पॉट कर दिया और कुछ समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा. रात्रि चौपाल में कंबल का वितरण किया गया और जरूरतमंद लोग कंबल पाकर काफी खुश हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement