21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में ब्लैकमेल की राजनीति करना चाहते हैं झामुमो-झाविमो

दुमका में सरयू ने कहा दुमका : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक सरयु राय ने कहा है कि झामुमो और झाविमो जैसी क्षेत्रीय पार्टियां झारखंड में 3 से 4 सीटें जीत कर दिल्ली में ब्लैकमेल की राजनीति करना चाहती है. जनता इन क्षेत्रीय दलों को सिरे से नकारने वाली है. दुमका में केंद्रीय […]

दुमका में सरयू ने कहा

दुमका : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक सरयु राय ने कहा है कि झामुमो और झाविमो जैसी क्षेत्रीय पार्टियां झारखंड में 3 से 4 सीटें जीत कर दिल्ली में ब्लैकमेल की राजनीति करना चाहती है. जनता इन क्षेत्रीय दलों को सिरे से नकारने वाली है.

दुमका में केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मां-बेटे के शासन ने देश को कमजोर कर दिया है. देश की तरह राज्य भी एक परिवार विशेष के मुट्ठी में बंद है. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही हेमंत सोरेन की सरकार अपने विरोधाभासों में ही गिर जायेगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले विधान सभा चुनाव को भी प्रभावित करेंगे. कहा: नमो दोमुंही बात या दोधारी बात नहीं करते हैं.

वह कड़े प्रशासक हैं, इस कारण आम जनता उन्हें पसंद कर रही है. उन्होंने कहा : वर्ष 1952 के बाद यह पहला चुनाव है, जब जनता ने पहले ही पीएम चुन लिया है और चूंकि नमो को पीएम बनाने के लिए 272 प्लस की जरूरत होगी, इसलिए भाजपा के प्रत्याशियों को जीताने के लिए तैयार है.

श्री राय ने कहा कि संविधान में 100 से अधिक संशोधन हो चुके हैं तो ऐसे में एसपीटी एक्ट एवं सीएनटी एक्ट ही नहीं जमीन संबंधी सरकार के परिपत्रों में संशोधन करते हुए व्यापक कानून बनाने की जरूरत है, ताकि सबकी समुचित भागीदारी हो. भाजपा ऐसा मानती है कि पेसा एक्ट की समीक्षा हो और शेष तबके को भी किसी न किसी रूप में प्रतिनिधित्व मिले.

केंद्र में नमो की सरकार बनने पर हम नागरिक अधिकारों की समीक्षा भी करेंगे और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी को दोयम दर्जा का नागरिक नहीं माना जाये. कहीं वास करने, शिक्षा या नौकरी को किसी स्थान विशेष के लिए सुरक्षित करना, मानवाधिकार के तहत भी अनुचित है. प्रेस वार्ता में भाजपा नेता गणोश मिश्र, अमरेंद्र सिंह मुन्ना आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें