इस बिंदु पर पूछताछ करने के साथ- साथ उनकी संलिप्तता पर भी जांच की जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक हिरासत में लिये गये किसी अपराधी की संलिप्तता की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. दूसरी तरफ, एसएसपी ने घटना में शामिल एक अपराधी का स्केच जारी किया है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.
Advertisement
मामला दो कारोबारियों पर फायरिंग का, 50 से अधिक अपराधी हिरासत में लिये गये,शूटर भी हैं शामिल
रांची: व्यवसायी मनोज गोप और बसंत पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए शनिवार से लेकर रविवार शाम तक रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी हुई. इस दौरान 50 से अधिक पुराने अपराधी पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं. इनमें से कुछ पुराने शूटर भी हैं. […]
रांची: व्यवसायी मनोज गोप और बसंत पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए शनिवार से लेकर रविवार शाम तक रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी हुई. इस दौरान 50 से अधिक पुराने अपराधी पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं. इनमें से कुछ पुराने शूटर भी हैं. संभावना है कि मनोज और बसंत पर फायरिंग करने वाला इनमें से ही कोई अपराधी हो सकता है.
किसी भी विवाद में हाथ होने से किया इंकार
इधर, मेडिका में इलाजरत मनोज गोप से रविवार को सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने दोबारा घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. लेकिन उसने किसी भी अपराधी को पहचाने जाने की बात से इनकार कर दिया. उससे जमीन और संपत्ति के विवाद में भी पूछताछ की गयी, लेकिन इस मामले में भी उसने कुछ नहीं कहा. जानकारी के मुताबिक घटना के दिन ही मनोज बीआइटी में भूमिपूजन करने वाला था. ऐसे में शंका जताई जा रही है कि कहीं इसी जमीन को लेकर तो मनोज का किसी से विवाद नहीं था. पुलिस ने इस बिंदु पर भी जानकारी एकत्र की, लेकिन ठोस जानकारी नहीं मिली. हालांकि, गाेप के बयान पर सदर थाना में रविवार को दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनके बारे में पता लगाने के लिये तकनीकी शाखा का सहयोग ले रही है. घटना में कुछ संदिग्ध अपराधियों के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मनोज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. उसके घर के बाहर सादे लिबास में पुलिस के दो जवान तथा दो जवान मेडिका में तैनात किये गये हैं.
सीसीटीवी में नहीं मिला सुराग, स्केच जारी
वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल के पास स्थित एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है. जिसके आधार पर बाइक सवार दो युवकों पर संदेह जाहिर किया गया था. लेकिन बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने की वजह से अपराधियों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. घटनास्थल से भागने के लिए खेलगांव चौक होते हुए टाटीसिलवे और खेलगांव चौक होते हुए बूटी मोड़ का रास्ता है. इन दोनों रूट पर लगे सीसीटीवी की जांच की गयी, लेकिन कोई संदिग्ध अपराधी नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद चेशायर होम रोड होते हुए भाग निकले. इस रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी पुलिस जांच कर रही है.
निशाने पर मनोज गाेप था, बसंत नहीं
उल्लेखनीय है कि मनोज गोप और बसंत को शनिवार की सुबह 8.30 बजे अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना के दौरान दीपाटोली स्थित अपने घर के बाहर खड़े होकर मनोज गोप, बसंत से बात कर रहा था. घटना के बाद यह बात सामने आयी थी अपराधी मनोज गोप की हत्या के इरादे से आये थे, लेकिन फायरिंग के दौरान बसंत को भी गोली लग गयी. घटना को लेकर यह बात भी सामने आयी थी जमीन या संपत्ति विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement