पीड़ित महिला के अनुसार उसने पूर्व में एक बेटे को जन्म दिया. तब उसके ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति ठीक हो गया. लेकिन जब महिला काम करने लगी, तब गलत आरोप लगा कर उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने इस मामले में वर्ष 2016 में महिला थाने में शिकायत की थी. उस समय महिला थाना प्रभारी के सामने दोनों के बीच समझौता हो गया था.
सुनील महतो ने अपनी महिला थाना प्रभारी को आश्वास्त किया था कि वह पत्नी को ठीक से रखेगा. महिला सुलझ जाने के बाद महिला को दोबारा प्रताड़ित किया जाने लगा. तब प्रताड़ना से तंग आकर महिला ससुराल से अपने पुत्र को लेकर मायके चली गयी. लेकिन महिला का पति वहां से अपने बेटे को घुमाने के बहाने लेकर रांची आ गया. पीड़ित महिला के अनुसार उसे 31 अक्तूबर 2017 को यह भी पता चला कि उसके पति ने दूसरी महिला से मंदिर में शादी कर ली है.