वह तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह का रहनेवाला है. मोहन सेठ से जब पुलिस ने बाइक की कागजात की मांग की, तो वह वैध कागजात नहीं दिखा सका. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की बात बतायी. उसने बताया कि मोटरसाइकल चोरी करने का तरीका उसने अपने पिता कलवा सेठ से सीखा है़ उसन कहा कि उसके गिरोह में छह-सात लोग हैं, जो रांची, नामकुम, डोरंडा, चाईबासा के अलावा पश्चिम बंगाल के झालदा, पुरूलिया में बाइक चोरी करते है़ं
Advertisement
तमाड़ में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 25 बाइक बरामद
रांची/तमाड़ : तमाड़ पुलिस ने अतंराराज्यीय बाइक चोर गिराेह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों में मोहन सेठ व मनोज सेठ सारजमडीह (तमाड़), रामचंद कुम्हार (वीरगांव, पश्चिम बंगाल), रघुनाथ मुंडा व कालीचरण मुंडा (टिंपुर) के रहनेवाले है़ं इनकी निशानदेही पर रांची, नामकुम, डोरंडा, चाईबासा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के […]
रांची/तमाड़ : तमाड़ पुलिस ने अतंराराज्यीय बाइक चोर गिराेह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों में मोहन सेठ व मनोज सेठ सारजमडीह (तमाड़), रामचंद कुम्हार (वीरगांव, पश्चिम बंगाल), रघुनाथ मुंडा व कालीचरण मुंडा (टिंपुर) के रहनेवाले है़ं इनकी निशानदेही पर रांची, नामकुम, डोरंडा, चाईबासा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के झालदा, पुरूलिया से कुल 25 बाइक भी बरामद की गयी है़ यह जानकारी बुंडू एसडीपीओ केवी रमन ने पत्रकारों को दी़.
उन्होंने बताया कि रांची शहर एवं तमाड़ के आसपास के इलाकों में बढ़ती बाइक चोरी की रोकथाम एवं घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए मंगलवार को तमाड़ के रायडीह मोड़ में दो पहिया वाहन की जांच की जा रही थी़ इसी दौरान दोपहर 12:45 बजे सारजमडीह रोड से एक हीरो होंडा स्पेलेंडर (जेएच 01 बीएच 9814) से एक व्यक्ति आ रहा था. पुलिस ने जांच के लिए उसे रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. तमाड़ पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार मोहन सेठ को धर दबोचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement