17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम मामलाः भाजपा, झाविमो ने की न्यायिक जांच की मांग

रांचीः भाजपा और झाविमो ने मतदान के बाद गुरुवार रात खेलगांव से नौ इवीएम मिलने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने कहा है कि पूरा मामला संदिग्ध है. सारा कुछ साजिश के तहत किया जा रहा है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति बना कर पूरे मामले […]

रांचीः भाजपा और झाविमो ने मतदान के बाद गुरुवार रात खेलगांव से नौ इवीएम मिलने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने कहा है कि पूरा मामला संदिग्ध है. सारा कुछ साजिश के तहत किया जा रहा है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति बना कर पूरे मामले की जांच करायी जाये. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि मामले की सूचना निर्वाचन आयोग को दी जायेगी. झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. मामले की जांच कराने और फिर से मतदान कराने की मांग की है.

डीसी पर लगाये आरोप : भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने कहा है कि पुलिस की बर्बरता की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. पुलिस ने मीडिया, आम लोगों और पार्टी समर्थकों को बेवजह पीटा. इवीएम पंडरा के बजाय, खेल गांव क्यों ले जायी जा रही थी. सीपी सिंह ने उपायुक्त विनय चौबे पर कांग्रेस के एजेंट के रूप काम करने का आरोप लगाया. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कहा : कई संवेदनशील बूथों पर पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी थी.

आजसू ने उठाये सवाल

आजसू प्रत्याशी अमिताभ चौधरी ने कहा : हिंदपीढ़ी, डीएवी बरियातू, धुर्वा, डोरंडा की घटना इसका उदाहरण है कि कहीं भी पुलिस की तैनाती नहीं की गयी थी. उन्होंने सवाल उठाये हैं कि सिल्ली से आठ गाड़ियां इवीएम लेकर चली थीं. इन गाड़ियों को खेलगांव के पास क्यों रोका गया. कार्यकर्ताओं को खेलगांव के अंदर क्यों नहीं जाने दिया गया. प्रशासन की ओर से लाठी चार्ज कर गाड़ियों को वहां से भगा दिया गया. इवीएम प्रयोग में लायी गयी हो या नहीं, उसे स्ट्रांग रूम की जगह खेलगांव क्यों भेजा गया. मौके पर कई पार्टी के नेता पहुंचे, पर कांग्रेस और आजसू को कोई नेता क्यों नहीं आया. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग मतदान रद्द नहीं करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

खेलगांव में गुरुवार रात भ्रम के कारण घटना घटी. यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई. पूरे मामले की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है.

पीके जाजोरिया, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

तीन प्राथमिकी दर्ज

पहली : बीडीओ दीपमाला ने अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो व 200 अन्य लोगों पर.

दूसरी : टाटीसिलवे थानेदार वंश नारायण सिंह ने अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो, देवाशीष भट्टाचार्य उर्फ पिंटू, मोनू, रमेश सिंह, चंद्रदेव सिंह व 200 अन्य लोगों पर

तीसरी : बीडीओ के चालक गंगा उरांव ने अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो व 200 अन्य लोगों पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें