18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलगांव मामलाः सदर थाने में दर्ज की गयी तीन प्राथमिकी, सात नामजद

-झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट- रांचीः खेलगांव के पास इवीएम पहुंचने को लेकर गुरुवार की रात हुआ हंगामा और मारपीट को लेकर शुक्रवार को सदर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयीं. प्राथमिकी में सात नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, अनगड़ा बीडीओ सह अंचलाधिकारी दीप माला के साथ गलत व्यवहार […]

-झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट-

रांचीः खेलगांव के पास इवीएम पहुंचने को लेकर गुरुवार की रात हुआ हंगामा और मारपीट को लेकर शुक्रवार को सदर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयीं. प्राथमिकी में सात नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, अनगड़ा बीडीओ सह अंचलाधिकारी दीप माला के साथ गलत व्यवहार करने, टाटीसिलवे के थानेदार वंश नारायण सिंह के साथ मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने और बीडीओ के चालक गंगा मुंडा को जाति सूचक अपशब्द कहने और मारपीट का आरोप है. प्राथमिकी में जिनके नाम शामिल हैं, उनमें झाविमो के रांची लोक सभा प्रत्याशी अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो, देवाशीष भट्टाचार्य उर्फ पिंटू, मोनू, रमेश सिंह और चंद्रदेव सिंह शामिल हैं.

पहली प्राथमिकी बीडीओ दीप माला की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गयी है. बीडीओ ने कहा है कि वह खाली इवीएम को लेकर अनगड़ा से लौट रही थी. वह जैसे ही महिला कॉलेज के समीप पहुंचीं, डीसी का फोन आया. जिन्होंने कहा खेलगांव के पास कुछ लोग गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलने पर बीडीओ जैसे ही खेलगांव मुख्य गेट के पास पहुंची. करीब 200 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. मोबाइल छीना, हाथ पकड़ कर खींचा और गलत व्यवहार किया. बीडीओ ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि भीड़ का नेतृत्व अमिताभ चौधरी, अमित महतो और संतोष महतो कर रहे थे.

दूसरी प्राथमिकी टाटीसिलवे थानेदार वंश नारायण सिंह की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि घटना की सूचना मिलने पर वह पुलिस बल के साथ खेलगांव पहुंचे और बीडीओ को बचाने का प्रयास किया. तब भीड़ ने उन्हें घेर लिया. बच कर वे किसी तरह खेलगांव के अंदर पहुंचे. वहां भीड़ ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. थानेदार ने जिनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, उनमें अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो, देवाशीष भट्टाचार्य उर्फ पिंटू, मोनू, रमेश सिंह और चंद्रदेव सिंह शामिल हैं. सदर थाने में तीसरी प्राथमिकी बीडीओ के चालक गंगा उरांव उर्फ गंगा मुंडा की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. जिसमें गंगा मुंडा ने कहा कि भीड़ ने गाड़ी की चाबी छीन ली और बीडीओ के साथ गलत व्यवहार किया. जब गंगा उरांव ने इसका विरोध किया. तब भीड़ ने उन्हें जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए पटक-पटक कर मारा. गंगा उरांव ने अमिताभ चौधरी, अमित महतो और संतोष महतो के खिलाफ शिकायत की है.

भ्रम के कारण स्थिति बिगड़ी : जाजोरिया

रांचीः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि खेलगांव में गुरुवार की रात घटी घटना भ्रम के कारण हुई. यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई. पूरे मामले की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग भारत सरकार को भेज दी गयी है. शुक्रवार को कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए श्री जाजोरिया ने कहा कि गुरुवार की रात कुछ गाड़ियां खेलगांव में जवानों को उतारने के लिए गयी थी. जवानों को वहां ठहराया गया था. जिस वाहन से जवानों को वहां छोड़ा जा रहा था, उसी में इवीएम होने की शिकायत एक दल के सदस्यों ने की थी.

इसकी जांच की गयी तो अंदर कोई इवीएम नहीं था. जवानों को छोड़ने के लिए गयी गाड़ी की भी जांच की गयी. इसमें कुछ नहीं मिला. इसी बीच अनगड़ा की बीडीओ दीपमाला की गाड़ी वहां पहुंची. इसमें नौ इवीएम थी. दीपमाला को जिला प्रशासन ने भेजा था. बीडीओ के वाहन में मिली इवीएम की भी जांच की गयी. कोई भी इवीएम मतदान कराये हुए नहीं थे. तीन खराब इवीएम थी. छह इवीएम नयी थी. इसे लेकर बीडीओ लौट रही थीं. बीडीओ के पास से पाये गये सभी इवीएम के कागजों की जांच की गयी. इसी को देख कर राजनीतिक दलों में भ्रम की स्थिति हो गयी है, जिस कारण स्थिति बिगड़ी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले कांग्रेसी

रांचीः रांची संसदीय क्षेत्र में इवीएम को लेकर खेल गांव में हुई मारपीट और हंगामे की घटना को लेकर कांग्रेस ने भी मोरचा खोल दिया है. कांग्रेस ने भाजपा और झाविमो के खिलाफ निशाना साधा है. शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया से मिलने पहुंचा. कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि पूरी घटना सुनियोजित थी. एक सोची-समझी रणनीति के तहत हंगामा की पृष्ठभूमि तैयार की गयी. इस घटना में जेवीएम प्रत्याशी अमिताभ चौधरी, भाजपा उम्मीदवार रामटहल चौधरी, स्थानीय विधायक सीपी सिंह की भूमिका संदिग्ध थी. कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो.

घटना की जानकारी अमित की जुबानी

रांचीः जेवीएम नेता अमित महतो ने कहा कि रात आठ बजे उन्हें सूचना मिली की खेलगांव में बस घूस रही है जिसमें इवीएम है. उन्होंने दूरभाष पर उपायुक्त को जानकारी दी. डीसी ने कहा कि इतना पीटेंगे की सिल्ली से दिल्ली जाने का सपना खत्म हो जायेगा. सूचना पर डीसी ने अनगड़ा बीडीओ को निर्देश दिया कि वह खेलगांव जाकर मामले की जांच करें. इस दौरान कार्यकर्ता खेलगांव के गेट के पास पहुंच गये थे. रात 9.00 बजे बीडीओ अनगड़ा गाड़ी में इवीएम लेकर पहुंची. श्री महतो ने कहा कि वहां 150 से 200 लोग मौजूद थे. लाठी चार्ज का कोई औचित्य नहीं था. लेकिन गाड़ियों में रखी इवीएम को सुरक्षित निकालने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की और गाड़ियों को सुरक्षित निकलवा दिया. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए जांच निष्पक्ष रूप से कराने की मांग की.

सुबोध-सुदेश, किसी हद तक जा सकते हैं : बंधु तिर्की

रांचीः तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस के नेता सुबोधकांत सहाय और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो एमपीए-एमएलए बनने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं. ऐसे नेताओं को जन मुद्दों से कुछ लेना-देना नहीं है. किसी तरह धन बल और वोट मैनेज कर जनप्रतिनिधि बनने की होड़ में शामिल हैं. ऐसे नेताओं को जनता नकार चुकी है, लेकिन ये किसी तरह मैनेज कर चुनाव जितना चाहते हैं. श्री तिर्की ने कहा कि खेल गांव में इवीएम पहुंचने की घटना में ऐसे ही लोगों की मिलीभगत है. प्रशासन ऐसे नेताओं के साथ मिल कर जन भावना के विपरीत काम कर रहा है. तृणमूल कांग्रेस के नेता श्री तिर्की ने कहा कि पूरी घटना की जांच होनी चाहिए. खेल गांव में इवीएम की गाड़ी कैसे पहुंची. इवीएम लेकर जाने वाली गाड़ियों का रूट किसके कहने पर डायवर्ट किया गया. सिल्ली विधानसभा के इवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम तक लाने में देरी क्यों की गयी . श्री तिर्की ने कहा कि प्रशासन ने गुरुवार की रात बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की है. खेल गांव पहुंचे राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं पर जानबूझ कर लाठी चार्ज किया गया.

दोषी पर होगी कार्रवाई : सिटी एसपी

रांचीः खेलगांव के पास गुरुवार की रात हुई मारपीट में घायल जवान अनवर अंसारी और इमरान खान की स्थित शुक्रवार को अचानक खराब हो गयी. चक्कर आने के बाद उनके मुंह से खून आने लगा. इसके बाद सदर थाना की पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भरती करा दिया है. वहीं अनगड़ा बीडीओ दीप माला के चालक गंगा राम को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि नेताओं पर जवानों ने लाठीचार्ज किया है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन जवानों पर पहले हमला एक पार्टी विशेष के लोगों ने किया था. वह भी शराब के नशे में. इस पर जवानों ने लाठीचार्ज किया. मामले की जांच चल रही है. मामले में जिसे ही दोषी पाया जायेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें