21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने बनाया है विजन 2025 डॉक्यूमेंट : गडकरी

रांचीः भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी अपने मिशन 272 के लक्ष्य के काफी करीब है. 16 वीं लोकसभा के गठन के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी. पार्टी का विजन 2025 डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. 700 पेज के इस डॉक्यूमेंट में केंद्र […]

रांचीः भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी अपने मिशन 272 के लक्ष्य के काफी करीब है. 16 वीं लोकसभा के गठन के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी. पार्टी का विजन 2025 डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. 700 पेज के इस डॉक्यूमेंट में केंद्र में बननेवाली राजग सरकार की नीतियों और कार्य का प्रारूप है.

पार्टी ने छह माह के अंदर महंगाई को 25 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया है. सकल घरेलू उत्पाद को भी आठ प्रतिशत तक ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय हमारा विदेशी रिजर्व काफी था, जो आज समाप्त हो गया है.

उन्होंने कहा : झारखंड और बिहार ही नहीं, बल्कि देश भर में नरेंद्र मोदी की लहर है. इसका परिणाम हिंदी भाषी राज्यों में देखने को भी मिल रहा है. नितिन गडकरी शुक्रवार को रांची में थे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा : भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है. क्षेत्रीय दल कहीं नहीं हैं.

कठिन दौर से गुजर रहा देश

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : देश की आर्थिक स्थिति कठिन दौर से गुजर रही है, क्योंकि हम निर्यात से ज्यादा आयात कर लोगों की जरूरतें पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा : भ्रष्टाचार और महंगाई कांग्रेस की देन है. देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. अरुणाचल प्रदेश में चीन भारतीय सीमा पर कब्जा कर रहा है, तो पाकिस्तान अलगाववादियों और आतंकवादी संगठनों की मदद से घुसपैठ कर रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार की जनता गरीब है. पर यहां संसाधन अधिक हैं. गलत नीतियों, विजन की कमी और अनिर्णय की स्थिति से यहां विकास नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें