18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमकी के बावजूद नक्सल क्षेत्रों में भारी वोट

रांचीः नक्सलियों की धमकी, बम विस्फोट, रेलवे ट्रैक और सीआरपीएफ की गाड़ी उड़ाने की घटना के बावजूद झारखंड की छह सीटों पर रिकॉर्ड मतदान हुआ. चाहे झुमरा पहाड़ हो, सारंडा हो या पीरटांड़, लोग वोट देने निकले. छह सीटों पर 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले, जो 2009 के चुनाव से 11.16 फीसदी ज्यादा है. […]

रांचीः नक्सलियों की धमकी, बम विस्फोट, रेलवे ट्रैक और सीआरपीएफ की गाड़ी उड़ाने की घटना के बावजूद झारखंड की छह सीटों पर रिकॉर्ड मतदान हुआ. चाहे झुमरा पहाड़ हो, सारंडा हो या पीरटांड़, लोग वोट देने निकले. छह सीटों पर 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले, जो 2009 के चुनाव से 11.16 फीसदी ज्यादा है. महिलाओं और युवाओं में ज्यादा उत्साह रहा. मतदान करने में जमशेदपुर सबसे आगे रहा, जबकि रांची लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ. भारी सुरक्षा में हुए मतदान के दौरान मनोहरपुर में एक पीठासीन अधिकारी को गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड वोट पड़े. कुल 61.8 फीसदी वोट पड़े. नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग वोट करने निकले. रांची में 58.76 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी तरह हजारीबाग में 61.01 फीसदी, गिरिडीह में 62.03 फीसदी, जमशेदपुर में 65.0 फीसदी, सिंहभूम में 62.73 और खूंटी में 61.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. छिटपुट हिंसा और झड़प को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

नक्सलियों की कोशिश विफल : गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम में नक्सलियों ने मतदान में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की. पर सुरक्षाकर्मियों और लोगों के उत्साह ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में बोकारो जिला के ललपनिया उग्रवादियों ने लैंड माइन विस्फोट कर सीआरपीएफ की गाड़ी उड़ा दी. घटना में तीन जवान और चालक घायल हो गये.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पीरटांड़ इलाके में नक्सलियों ने अलग-अलग जगहों पर आठ बम विस्फोट किये. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. गिरिडीह क्षेत्र से कुल 10 धमाकों की खबर है. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में चाईबासा के पास सोनुवा के गुदड़ी हाइस्कूल से बरामद प्रेशर बम को सुरक्षाकर्मियों ने नष्ट कर दिया.

कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं

राज्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया : मतदान के दौरान किसी भी लोकसभा क्षेत्र से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ क्षेत्रों में सामान्य झड़प, वाद-विवाद, इवीएम में खराबी सहित इसी तरह की दूसरी शिकायतें आयोग को मिली हैं. इस बार 600 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. कुल 10177 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के 50 हजार 885 अधिकारियों व जवानों को तैनात किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें