21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बाइक चोरी रोकने के लिए बनाया जायेगा अलग सेल

बैठक.एसएसपी ने क्राइम मीटिंग की समीक्षा की, कहा रांची : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल और पिछले माह हुई आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान की प्रगति के बारे में जानने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटना […]

बैठक.एसएसपी ने क्राइम मीटिंग की समीक्षा की, कहा

रांची : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल और पिछले माह हुई आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान की प्रगति के बारे में जानने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटना को देखते को इस पर नियंत्रण लाने के लिए अलग से सेल बनाया जायेगा़ सेल में अलग से पुलिस अफसरों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए उन्होंने सेल में आने के इच्छुक पुलिस अफसरों को नाम भेजने को कहा है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि बाइक चोरी की घटना आम आदमी की समस्या से जुड़ी है, इसलिए इस पर नियंत्रण लाना अति आवश्यक है.

बैठक में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों को उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने काे कहा. कुछ महत्वपूर्ण मामलों के अनुसंधान में प्रगति नहीं होने के कारण एसएसपी ने नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने तत्काल महत्वपूर्ण मामलों का अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया कि थाने में जांच के लिए जो पत्र भेजे जाते हैं, उसकी जांच भी संबंधित थाना प्रभारी आवश्यक समझ कर करायें. बैठक में लंबित केस का निष्पादन, सुपरविजन पूरा करने, वारंट का तामिला, सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिये गये. बैठक में ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा, सिटी एसपी अमन कुमार, सभी डीएसपी के अलावा सभी थाना और ओपी प्रभारी मौजूद थे.

बैठक में एसएसपी ने डीएसपी और थाना प्रभारियों से 100 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर और सीसीए का प्रस्ताव तैयार करने को कहा़ अपराधियों के लिए थाना में हाजिरी लगाने का भी प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया़ प्रस्ताव तैयार करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गयी. छठ पूजा की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. निर्देश में ट्रैफिक प्लान तैयार करने, छठ घाट में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए वाेलेंटियर की तैनाती, गोताखोर को तैनात करने को कहा गया है. इसके अलावा पुराने लंबित केस को डिस्पोजल करने का टारगेट दिया गया है. लापता लोगों को तलाशने के लिए एसओपी भी तैयार किया गया है. इसके साथ ही आरटीआइ से संबंधित सवालों का जवाब समय पर तैयार करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें