चाईबासा/किरीबुरू : चुनाव को प्रभावित करने के लिये पैसों के दुरुप्रयोग को रोकने के लिये पुलिस द्वारा जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को झींकपानी व गुवा क्षेत्र से दो गाड़ियों से तीन लाख से अधिक की राशि बरामद हुई है. जांच के क्रम में झींकपानी पुलिस इंडिका गाड़ी(जेएच06एवाई/5420) से 1.74 लाख रुपया बरामद हुआ था. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि वे टाटा के रहने वाले है तथा ठेकेदारी का काम करते है. पैमेंट के लिये वे बैंक से पैसा निकालकर ओड़िशा जा रहे थे.
वहीं दूसरे सारंडा के हाथी चौक पर एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में चल रहे जांच में एक बोलेरो से एक लाख 40 हजार रुपये जब्त किये गये. पुलिस को रायरंगपुर (ओड़िशा) निवासी सुभाष राम ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक, रायरंगपुर से पैसे लेकर आया है. सेल की गुवा खदान में टेंडर डालने के बाद वह रुपये लेकर क्योंझर जाता. यहां प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड का वेतन भुगतान करना था. उसने बताया कि कई स्थानों पर उसकी सिक्युरिटी एजेंसी का कार्य चलता है.