दुमका : भाजपा के राजमहल प्रत्याशी हेमलाल मुमरू के निशाने पर झामुमो, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहे. हेमलाल ने कहा कि झामुमो व्यक्तिवाद, वंशवाद एवं परिवारवाद की राजनीति करती है. झारखंड मुक्ति मोरचा शिबू-हेमंत की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गयी है.
उन्होंने कहा कि दुमका की जनता लोकसभा चुनाव में मजबूत फैसला लेगी और इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बंद कराने का काम करेगी. झामुमो के साथ झाविमो को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया और कहा कि दोनो पार्टियां झारखंड विनाश मोरचा बन गयीं हैं. हेमंत सोरेन को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें पता चल जायेगा कि कुत्ते के पट्टे में चुनाव चिन्ह बांध देने से चुनाव नहीं जीता जा सकता.
कहा कि हेमंत सोरेन दिवास्वपA देख रहे हैं. अपने दल के सुप्रीमो के पुत्र होने का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. हेमलाल ने कहा: शिबू सोरेन ने सीएम की कुरसी के रूप में हेमंत सोरेन को लेमनचूस थमा दिया है. कहा: 24 अप्रैल के बाद हेमंत सरकार नहीं बचेगी. सड़क पर सरकार आ जायेगी. आनेवाले वक्त में राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, यह तय है.