18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो पार्किंग जोन में नहीं थी गाड़ी, फिर भी उठा ली, मना करने पर की मारपीट

रांची : शहर में पार्किंग का ठेका चलानेवाले जिनोस्टिक सोल्यूशन के कर्मचारियों ने मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी के साथ गुंडे जैसा व्यवहार किया. उनके साथ जम कर मारपीट की. बाद में उन्हें अपराधी की तरह जीप में ठूंस कर थाना ले जाया गया़ इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने […]

रांची : शहर में पार्किंग का ठेका चलानेवाले जिनोस्टिक सोल्यूशन के कर्मचारियों ने मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी के साथ गुंडे जैसा व्यवहार किया. उनके साथ जम कर मारपीट की. बाद में उन्हें अपराधी की तरह जीप में ठूंस कर थाना ले जाया गया़ इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाद में कोतवाली थाना का घेराव किया.
राकेश चौधरी शास्त्री मार्केट के समीप रोड को डिवाइड करने के लिए लगे डेलिनेटर के अंदर स्कूटी लगा कर दिन के 11़ 30 बजे परदा खरीद रहे थे. उनकी गाड़ी नो पार्किंग जोन में नहीं लगी थी़. इस दौरान वहां जिनोस्टिक सोल्यूशन के कर्मचारी आये और उनकी स्कूटी को उठा कर ट्रक में लोड कर दिया. जब राकेश चौधरी ने इसका विरोध किया, तो कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की गयी. यदि वह हेलमेट नहीं पहने होते, तो उन्हें काफी चोट आती.

इस बीच वहां ट्रैफिक कोतवाली थाना प्रभारी मंजू कुजूर पहुंची और कोतवाली थाना की जिप्सी बुला कर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राकेश चौधरी को अपराधियों की तरह जीप में ठूंस दिया. उन्हें कोतवाली थाना ले जाया गया. इधर, वहां मौके पर मौजूद लोगों ने गुंडागर्दी कर रहे जिनोस्टिक सोल्यूशन के दो कर्मचारियों को पकड़ कर थाना के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी, लेकिन वह मूकदर्शक ही बनी रही.

भाजपा नेता ने कोतवाली थाना में कंपनी के कर्मचारियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
इधर, राकेश चौधरी के साथ हुई घटना की जानकारी जब भाजयुमो कार्यकर्ताओं को मिली, तो काफी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर जुट गये़ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली थाना में धरना दिया. बाद में कोतवाली थाना प्रभारी के आश्वासन िदये जाने के बाद मामला शांत हुआ़ इधर, कोतवाली थाना में भाजपा नेता राकेश चौधरी के बयान पर जिनोस्टिक सोल्यूशन के कर्मचारी अभिषेक सिंह, आदित्य कुमार, अजय सिंह, फिरोज, इम्तियाज, प्रताप सहित आठ-दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों पर गले से सोने की चेन व 20 हजार रुपये भी निकालने का आरोप लगाया है. इससे पहले राकेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने ट्रैफिक एसपी से भी इस मामले में बात की, लेकिन ट्रैफिक एसपी ने नगर निगम से बात करने को कहा. अंत में उन्होंने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया.
पहले भी भाजयुमो उपाध्यक्ष के साथ हो चुका है विवाद
राकेश चौधरी ने बताया कि इसके पूर्व हिंदपीढ़ी में भी उनके साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान फिरोज व इम्तियाज ने उनके साथ बदतमीजी की थी. इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर भी मौके पर पहुंचे थे और जिनोस्टिक सेल्यूशन के कर्मचारियों द्वारा दादागिरी करने की बात कही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें