18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायगढ़ की युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग, डाेरंडा में युवक की गोली मार कर हत्या

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बांग्ला स्कूल गेट के समीप रविवार की सुबह सवा नौ बजे अपराधियों ने शंभु राम नामक को गोली मार दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उसे रिम्स ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शंभु हाथीखान के रविदास मुहल्ला का रहने वाला था. सिटी […]

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बांग्ला स्कूल गेट के समीप रविवार की सुबह सवा नौ बजे अपराधियों ने शंभु राम नामक को गोली मार दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उसे रिम्स ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शंभु हाथीखान के रविदास मुहल्ला का रहने वाला था. सिटी एसपी अमन कुमार भी स्कूल के पास जांच करने पहुंचे. वहां से पुलिस ने एक गोली व एक खोखा बरामद किया. पुलिस ने घटना स्थल की एफएसल से जांच करायी.

घटना स्थल से जांच के बाद सिटी एसपी रिम्स पहुंचे और परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी ली. परिजनों ने सिटी एसपी को बताया कि शंभु राम सुबह नौ बजे अपने भगीना अजय कुमार की स्कूटी लेकर डोरंडा बाजार जाने के लिए निकला था. उसे किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. जैसे ही वह बांग्ला स्कूल गेट के समीप पहुंचा, उसे स्कूटी सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी निकल भागे.

अजय कुमार के अनुसार, शंभु राम ने कुछ वर्ष पूर्व कानपुर की संध्या नामक युवती से प्रेम विवाह किया था. युवती का परिवार पहले रविदास मुहल्ला में रहता था. वर्ष 2013 में संध्या ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में संध्या के परिजनों ने शंभु राम पर दहेज हत्या का मामला डोरंडा थाना में दर्ज कराया था. बाद में शंभु राम को जमानत मिल गयी. वर्तमान में वह केस से बरी भी हो चुका था. अजय के अनुसार, वर्तमान में शंभु राम का प्रेस संबंध रायगढ़ की निक्की नामक युवती से था. वह युवती से शादी भी करने वाला था. पुलिस को आशंका है कि शंभु राम की हत्या किसी युवती के विवाद में हो सकती है. पुलिस को यह भी पता चला कि वह हटिया इलाके में जमीन का काम करता था. कुछ दिन पूर्व हटिया में उसका विवाद सोनू नामक युवक से हुआ था. दोनों में मारपीट भी हुई है. इधर, परिजनों को आशंका है कि शंभु राम की ससुराल के सदस्यों ने बदला लेने के लिए उसकी हत्या करवा दी. मामले में आशंका जाहिर करते हुए ससुराल वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार की शाम चार बजे मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने डोरंडा थाने का घेराव किया. लोगों ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग डोरंडा थानेदार आबिद खान से की. थाना प्रभारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग लौटे.

शव देख बहन हो गयी बेहोश : घटना की सूचना मिलने पर मृतक की बड़ी बहन सरस्वती देवी रिम्स पहुंची. वह अपने भाई का शव देख कर बेहोश हो गयी. परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गये. थोड़ी देर बाद उसे होश आया.

घटना को अंजाम स्कूटी सवार दो अपराधियों द्वारा देने की बात सामने आयी है. पुलिस अपराधियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. अमन कुमार, सिटी एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें