-आरोपी महिला पुलिस का पति निरल गिरफ्तार-
रांचीः न्यू पुलिस लाइन परिसर में महिला सिपाही के पति पर 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची की मां ने रविवार शाम गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी निरल होरो (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उस पर धारा-376 व पोस्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना नौ अप्रैल देर रात की है.
नाबालिग की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है. बताया जाता है कि जिस वक्त घटना घटी, महिला सिपाही घर में नहीं थी. उसके दो बच्चे सोये हुए थे. बच्ची सिपाही के घर में काम करती थी. बच्ची का पिता रिक्शा चालक है और वह पंडरा ओपी क्षेत्र में रहता है. घटना के बाद बच्ची पंडरा अपने घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी.