वसीम के अनुसार, वह वर्ष 2010 तक संत पॉल स्कूल बहू बाजार में आठवीं तक की पढ़ाई कर चुका है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह आगे पढ़ नहीं पाया.
वसीम ने बताया कि वह दो अक्तूबर से विराज नगर स्थित अरविंद कुमार के यहां काम करने गया था. चार अक्तूबर को काम करने के दौरान उसने पहले स्कूटी की चाबी चोरी कर ली. सात अक्तूबर को काम करने के दौरान उसने पाया कि अरविंद कुमार की स्कूटी घर के बाहर रोड किनारे लगी है. इसके बाद उसने स्कूटी की चोरी कर ली और दूसरे स्थान पर स्कूटी रख कर वापस काम करने आ गया. घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को जब पुलिस ने अरविंद कुमार को दिखाया, तब उन्होंने स्कूटी ले जाने वाले युवक की पहचान अपने घर में काम करने वाले युवक के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशानदेही पर स्कूटी बरामद की थी.