फलक के मुताबिक उसने जावेद को थाना बुलाने के लिए फोन किया, तो उसने फिर से भला-बुरा कहना शुरू कर दिया, जिससे क्षुब्ध होकर उसने चूहा मारने की दवा खा ली. घटना के बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने फलक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. रात तीन बजे उसकी तबीयत में सुधार आयी. मामले पर रात में ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी मो जावेद को गिरफ्तार कर लिया, वहीं थाना परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश के आरोप में फलक खातून को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
थाना में जान देने की कोशिश करने वाली फलक खातून ने सात साल पहले पोटका के मो जावेद से लव मैरिज की थी. उनकी तीन साल की एक बेटी भी है. शादी के बाद तीन सालों तक पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहे, लेकिन उसके बाद खटास आने लगी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक साल पूर्व फलक जमशेदपुर में रहने चली गयी. जावेद उसे वहां भी जब-तब आकर तथा फोन पर परेशान करता है.