15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: ग्रामीणों ने सिमान में लगाया प्रवेश निषेध का बोर्ड, प्रशासन के गांव में घुसने पर रोक

कामडारा (गुमला): कामडारा के खिजरी गांव में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. अब कोई अधिकारी व कर्मचारी तभी गांव में घुस सकता है, जब वो ग्रामसभा से अनुमति लेगा. ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगा दिया है. जिस पर लिखा है […]

कामडारा (गुमला): कामडारा के खिजरी गांव में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. अब कोई अधिकारी व कर्मचारी तभी गांव में घुस सकता है, जब वो ग्रामसभा से अनुमति लेगा. ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगा दिया है.

जिस पर लिखा है कि भारतीय संविधान की धारा 244 (1) के तहत ग्राम सभा की बिना अनुमति के कोई भी सरकारी कर्मी व गैर सरकारी पदाधिकारी गांव में प्रवेश नहीं करेगा. कामडारा प्रखंड में सरकार ने 1320 मेगावाट का बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट लगाने का िनर्णय लिया है.

िवस्थापन के कारण ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा िक पूर्वजों की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे. जिसके तहत बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड को सिमान में लगाने से पूर्व अपनी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम को 22 पड़हा समिति द्वारा संचालित किया गया. मौके पर मसीह सुरीन, सुलेमान सुरीन, एमन सुरीन, मोनिका सुरीन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें