उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कडरू के आनंद बिहार कॉलोनी में अर्चना टोप्पो के घर चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस की टीम ने पाया कि अपराधी घर के अंदर ही है. पुलिस ने चारों ओर से घर की घेराबंदी की. अंदर जाने पर पुलिस ने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरे पड़े हैं और अपराधियों ने छत के ऊपर जाकर दरवाजे को बंद कर लिया है.
Advertisement
चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार, नकद सहित लाखों रुपये के जेवर बरामद
रांची: अरगोड़ा पुलिस की टीम ने चोरी करते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मणि टोला निवासी आजाद खान उर्फ बाला, मो इमलियाज और मो अली हसन उर्फ राजू शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 4495 रुपये बरामद किये हैं. यह […]
रांची: अरगोड़ा पुलिस की टीम ने चोरी करते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मणि टोला निवासी आजाद खान उर्फ बाला, मो इमलियाज और मो अली हसन उर्फ राजू शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 4495 रुपये बरामद किये हैं. यह जानकारी बुधवार की शाम सात बजे अरगोड़ा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कडरू के आनंद बिहार कॉलोनी में अर्चना टोप्पो के घर चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस की टीम ने पाया कि अपराधी घर के अंदर ही है. पुलिस ने चारों ओर से घर की घेराबंदी की. अंदर जाने पर पुलिस ने देखा कि घर के अंदर सामान बिखरे पड़े हैं और अपराधियों ने छत के ऊपर जाकर दरवाजे को बंद कर लिया है.
पुलिस जब छत पर पहुंची, तब वहां मो मो इमलियाज और आजाद खान मिले. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अली हसन छत में लगी पाइप के सहारे कूद कर भागने में सफल रहा. चोरों ने कीमती सामान और जेवरात एक बैग में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. मौके से फरार होनेवाले अपराधी अली हसन का पीछा कर उसे भी डोरंडा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार मो इमलियाज पहले भी लूटपाट और आर्म्स एक्ट के केस में आरोपी रहा है. उसके खिलाफ अरगोड़ा थाना में पहले से दो केस और डोरंडा थाना में एक केस दर्ज है. आजाद खान भी पहले से चोरी के केस में आरोपी रहा है.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम : जमादार धर्मदेव राय, सिपाही संतोष कुमार, लिबनुस, सैप के जवान राज किशोर गुप्ता, बिजेंद्र कुमार, यमुना प्रसाद, रामसुबह महतो, पीसीआर के जमादार उपेंद्र कुमार, सिपाही चुंदा हांसदा और लालदेव लकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement