बड़िबल : चुनाव से पहले किसी बड़ी वारदात की आशंका को लेकर चलाये गये सर्च अभियान में सीआरपीएफ और क्योंझर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने अपने अभियान में हथियार और बम बनाने वाले सामान बरामद किये हैं. सर्च अभियान का नेतृत्व बामबारी थाना प्रभारी बनिता माझी ने किया.
अभियान क्योंझर और सुंदरगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र (बामबारी थाना और कोइड़ा थाना क्षेत्र) में चलाया गया. अभियान में दो देशी राइफल, 6 जिलेटीन, 6 डेटोनेटर, कोडेक्स, इलेक्ट्रिक वायर, दवा, चूड़ी, रिबन, सरसों तेल,माचिस, चुनरी आदि जंगल से बरामद किया गया.