रांची: इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसुती गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने पुराने अपराधी सुंदर दास को गोली मार दी. बताया जाता है कि उसे तीन गोली लगी है. सुंदर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा […]
रांची: इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसुती गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने पुराने अपराधी सुंदर दास को गोली मार दी. बताया जाता है कि उसे तीन गोली लगी है. सुंदर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सुंदरदास पुराना अपराधी है. वह पहले भी जेल जा चुका है. उसे गोली मारने वाले कौन है और घटना के पीछे की वजह क्या है. इसके बारे पता लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार करीब 7.30 बजे इटकी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि सेमरा गांव में किसी को गोली मार दी गयी है. जब पुलिस वहां जांच करने के लिए पहुंची, तब पता चला कि वहां किसी को गोली नहीं मारी गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि तिलकसुती गांव में किसी को गोली मारी गयी है. पुलिस वहां भी जांच के लिए पहुंची.
लेकिन वहां भी गोली लगने से कोई घायल नहीं मिला. हालांकि जांच के क्रम में पुलिस को सुंदर दास को गोली मारने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस उसके घर जाकर मामले की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुंदर दास को तीन गोली मारी गयी और उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा जा रहा है. सुंदर दास को लाने के लिए वायरलेस पर सभी थानेदारों को रूट लाइन क्लियर रखने को कहा गया था. सुंदर दास के पहले लोग लेकर गुरुनानक अस्पताल पहुंचे. लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बाद में रिम्स लेकर पहुंचे.
पीएलएफआइ के उग्रवादियों से भी संपर्क
इटकी पुलिस के अनुसार सुंदर दास का पूर्व में पीएलएफआइ के उग्रवादियों से भी संपर्क रहा है. वह डेविड भगत के साथ रहता था. उसके संपर्क वर्तमान में भी कई अपराधियों से हैं. पुलिस को आशंका है कि सुंदर को पहचाने वाले किसी अपराधी ने आपसी रंजिश या किसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है. इस बिंदु पर पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने गश्ती और चेकिंग बढ़ा दी है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के बारे पता लगाने का प्रयास कर रही है.