17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते से हटने को कहा तो नशे में धुत भैसुर ने विधवा को मार डाला

सरायकेला: सरायकेला थानांतर्गत ईटाकुदर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को चचेरे भैसुर ने गोंडा (मवेशी के गले में टांगने वाली लकड़ी) से वार कर विधवा की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार नशे में धुत संजीव पुर्ति ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे […]

सरायकेला: सरायकेला थानांतर्गत ईटाकुदर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को चचेरे भैसुर ने गोंडा (मवेशी के गले में टांगने वाली लकड़ी) से वार कर विधवा की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार नशे में धुत संजीव पुर्ति ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने छोटे भाई की पत्नी जेमा पुर्ति (45) की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

मृतका जेमा पुर्ति व आरोपी संजीव पुर्ति का घर एक ही स्थान पर होने के कारण दोनों का रास्ता एक है. मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जेमा तालाब से नहा कर घर आ रही थी. रास्ते में बैठ कर संजीव बैलों के लिए कुट्टी काट रहा था.

भैसुर को देख जेमा ने उसे हटने को कहा. इस पर संजीव को गुस्सा आ गया और उसने आग-बबूला हो गया और पास रखे गोंडा को उठा कर जेमा के सिर पर मार दिया. चोट से जेमा वहीं पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी घर में ही जा कर छिप गया. वह भागने की फिराक में था. तब तक आस-पास के ग्रामीण पहुंच गये और घटना की सूचना सरायकेला पुलिस को दे दी. इसके बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर आरोपी संजीव पुर्ति को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजीव ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें