मृतका जेमा पुर्ति व आरोपी संजीव पुर्ति का घर एक ही स्थान पर होने के कारण दोनों का रास्ता एक है. मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जेमा तालाब से नहा कर घर आ रही थी. रास्ते में बैठ कर संजीव बैलों के लिए कुट्टी काट रहा था.
भैसुर को देख जेमा ने उसे हटने को कहा. इस पर संजीव को गुस्सा आ गया और उसने आग-बबूला हो गया और पास रखे गोंडा को उठा कर जेमा के सिर पर मार दिया. चोट से जेमा वहीं पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी घर में ही जा कर छिप गया. वह भागने की फिराक में था. तब तक आस-पास के ग्रामीण पहुंच गये और घटना की सूचना सरायकेला पुलिस को दे दी. इसके बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर आरोपी संजीव पुर्ति को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजीव ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.