जमशेदपुर: अगर दिल्ली में दूरदर्शी सरकार होती, तो विश्व के मानचित्र पर जमशेदपुर की एक अलग पहचान होती. विजन के तहत कार्य किया गया होता, तो यह विकसित सेटेलाइट टाउन होता. गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जम कर यूपीए सरकार पर हमले बोले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार दिल्ली में बैठ कर पिछले 10 साल से काला जादू कर रही है. अपने नौ मिनट के संक्षिप्त भाषण में उन्होंने खूब तालियां बटोरी. माइक संभालते ही मोदी कांग्रेस पर जम कर बरसे. इस दौरान लोग मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे.
नरेंद्र मोदी सभा में निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से पहुंचे. इस बीच कड़ी धूप और 38 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद लोग श्री मोदी के इंतजार में डटे रहे. हालांकि श्री मोदी का भाषण शुरू होते ही मीडिया गैलरी में अफरातफरी के कारण भाषण थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
श्री मोदी ने भाषण शुरू होते ही कहा चिलचिलाती धूप में उमड़े इस जनसैलाब से कांग्रेस पूछे कि आखिर हवा का रुख क्या है. कांग्रेस का सत्ता से जाना तय हो चुका है. यह मजदूरों का शहर है.
अगर देश को दूरदृष्टि वाले शासक मिले होते, तो 100 साल पुराने इस शहर का भी कायाकल्प होता. यह देश की औद्योगिक राजधानी होती. हिंदुस्तान को आर्थिक मजबूती देने वाला यह शहर ऑटोमोबाइल सेक्टर में आगे रहता और पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता.
श्री मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली की सरकार ऐसी है, जो गेहूं निर्यात करती है और चपाती (रोटी) आयात करती है. दुनिया में ऐसा देश शायद ही कहीं होगा. केंद्र सरकार आयरन ओर निर्यात करती है और स्टील आयात करती है. स्टील उद्योग अगर नहीं चलेगा, तो यहां के मजदूर और उनका परिवार कैसे चलेगा. सरकार की गलत नीतियों के कारण देश आर्थिकरूप से कमजोर हो रहा है.
मैडम की सरकार से उम्मीद नहीं
नरेंद्र मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि मैडम सोनिया जी की सरकार 10 साल से है. इस दौरान देश की साख को बट्टा लगा है. रोजगार के अवसर पैदा नहीं हुए, शिक्षा क्षेत्र बदहाल है, जवानों के सिर काटे गये. ऐसी सरकार को जनता ने हटाने का मन बना लिया है. कांग्रेस के साथ उनके चट्टे-बट्टे भी बचनेवाले नहीं हैं.
धोखा पत्र है कांग्रेस का घोषणा पत्र
मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को धोखा पत्र बताया. 2004 में भी इसी तरह का धोखा पत्र आया था, हालात क्या हैं सभी जानते हैं. 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया गया था. मैडम सोनिया जी आप तो मां हैं, कम से कम महंगाई के लिए तो कुछ बोल दी होतीं. अपनी नाकामियों को तो स्वीकार कीजिए.
काला जादू कर रही है कांग्रेस
मोदी ने कहा कि मैडम कहती हैं भाजपा कोई मैजिशियन (जादूगर) लायी है, जो सभी समस्याओं का समाधान कर देगा. यह तो वक्त बतायेगा कि क्या होगा, लेकिन 10 साल से दिल्ली में आप लोग ब्लैक मैजिक (काला जादू) कर रहे हैं. रोजगार गायब हो चुका है, फसल बरबाद हो रहा है, सेना के जवानों का सिर कलम किये जा रहे हैं.
मैंने गरीबी देखी है..
मोदी ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है. सोने का चम्मच लेकर पैदा होनेवाले क्या जाने कि गरीबों का दर्द क्या होता है. मैं देश का भविष्य बदलना चाहता हूं. देश को मजबूत सरकार चाहिए.
हमें 60 माह दें, तकदीर बदल देंगे
मोदी ने कहा कि हमें 60 माह दें, देश को 60 साल के संकट से बाहर निकालेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने गांधी जी की सलाह भी नहीं मानी. देश आजाद होने के बाद गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर दो, अब इसकी जरूरत देश को नहीं है. हमें गांधी जी के सपने को साकार करना है. 2014 के चुनाव में कांग्रेस को विदाई कर दें.