21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

141 घर जले, बच्चे की मौत, लाखों का नुकसान

उधवा (राजमहल) : साहिबगंज के उधवा व मंडरो में हुई भीषण अगलगी में कुल 141 घर जल कर राख हो गये हैं. आग में झुलस कर एक बच्चे की मौत हो गयी. साथ ही लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. उधवा के उत्तर के पलाशगाछी पंचायत के खट्टी टोला में […]

उधवा (राजमहल) : साहिबगंज के उधवा व मंडरो में हुई भीषण अगलगी में कुल 141 घर जल कर राख हो गये हैं. आग में झुलस कर एक बच्चे की मौत हो गयी. साथ ही लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. उधवा के उत्तर के पलाशगाछी पंचायत के खट्टी टोला में गुरुवार सुबह दस बजे अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया और 119 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

ताजकेरा बीबी नामक एक महिला भी झुलस कर घायल हो गयी है. उधर मंडरो में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के खैरवा पंचायत अंतर्गत रानीडीह गांव में गुरुवार की दोपहर 12 बजे आग लगने से 22 घर जलकर राख हो गये. यहां भी लाखों की संपत्ति राख हो गयी. घरों में रखे अनाज, धान, कपड़ा सहित सभी सामान जलकर राख हो गया.

आग के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उधवा के पलाशगाछी में गुरुवार को तकरीबन 10 बजे जमीदार शेख के घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से जमीदार शेख के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने अपनी आगोश में पूरे गांव को ले लिया. आसपास के लोग घटना स्थल पहुंच कर पंपसेट के माध्यम से लगभग पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया.

घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ विजय कुमार, डीएसपी लोदगा मुमरू, पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी निलेश कुमार, सीआई राजेंद्र राय घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस बाबत बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सूची बनाकर राहत सामग्री का वितरण अविलंब किया जायेगा. घटना की जानकारी जिला के आलाधिकारी को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें