29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसडीहा थानेदार पर लगा अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप

दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा के थानेदार मनोज कुमार गुप्ता पर उनके ही थाना क्षेत्र के एक चौकीदार ने अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया है. इस मामले में उक्त चौकीदार शिवनंदन महतो ने एसपी निर्मल कुमार मिश्र से मिल कर आपबीती सुनायी तथा आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में […]

दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा के थानेदार मनोज कुमार गुप्ता पर उनके ही थाना क्षेत्र के एक चौकीदार ने अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया है. इस मामले में उक्त चौकीदार शिवनंदन महतो ने एसपी निर्मल कुमार मिश्र से मिल कर आपबीती सुनायी तथा आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में एसपी ने पत्रकारों को बताया कि चौकीदार से थाना प्रभारी के खिलाफ गलत काम करने की शिकायत मिली है. लगाये गये आरोप की सत्यता की उच्चस्तरीय जांच होगी तथा यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

क्या है शिकायत-पत्र में : ठाढ़ी-गंगवारा के उक्त चौकीदार शिवनंदन महतो के मुताबिक वह साप्ताहिक उपस्थिति के लिए हर मंगलवार को हंसडीहा थाना पहुंचता था. इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने उसे अपने आवास पर पानी भरने तथा बदन पर तेल मालिश कराने के लिए बुलाया करता था. मालिश के दौरान वह आपत्तिजनक हिस्सों में भी मालिश करने का दबाव डालता था. विरोध करने पर नौकरी से सस्पेंड तथा मारपीट की धमकी देता था. बकौल शिवनंदन 8 अप्रैल को भी थानेदार ने मुंशी के जरिये उसे बुलवाया और मालिश करने को कहा. शिवनंदन का आरोप है कि इस बार उसने पूरे शरीर के साथ-साथ उसने आपत्तिजनक हिस्से में भी मालिश करवाया. साथ ही जबरन अनैतिक कार्य किया. विरोध करने पर अपने रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी भी दी. सुबह उसने घटना की जानकारी थाने के सभी कर्मियों को दी.

एसपी के पास जाने से भी रोका

शिवनंदन का आरोप है कि वह बुधवार को अन्य चौकीदारों के साथ जब दुमका एसपी से मिलने आ रहा था, तब थाना प्रभारी ने नवोदय विद्यालय के पास उन्हें रोक लिया तथा दुमका नहीं आने दिया. शिवनंदन के साथ पहुंचे अन्य चौकीदारों ने बताया कि थानेदार ने रुपये लेकर उन्हें मुंह बंद रखने के लिए भी दबाव दिया तथा कहा कि अगर वे नहीं माने तो वे आत्महत्या कर लेंगे.

मेरे खिलाफ सोची-समझी साजिश : थानेदार

हंसडीहा के थानेदार मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि उनके खिलाफ सोची-समझी साजिश रची गयी है. कहा कि एक माह पहले जबसे हमने यहां योगदान किया है, व्यवस्था में सुधार का प्रयास करते रहे हैं. चौकीदार ढंग से ड्यूटी नहीं करते थे. ड्यूटी टाइट की थी. कार्रवाई करते हुए कुछ चौकीदार की हाजिरी भी काटी थी. अब ऐसे आरोप लगाकर हमें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें