झारखंड में 10 बजे तक 14 फीसदी मतदान
रांची:गिरिडीह जिले के राजधनवार से इवीएम तोड़ने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधनवार में बूथ संख्या 201 में कुछ स्थानीय लोगों ने ईवीएम तोड़ दिया है.राजधनवार के साथ ही नवाडीह के बूथ संख्या 356 और ध्ज्जीगड़री के बूथ संख्या 329 में भी ग्रामीणों ने अपना गुस्सा इवीएम पर निकाला है. मशीन टूटने के बाद वहां मतदान काफी देर तक बाधित रहा. इसके बाद एसडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझाया और नयी मशीन लगाई गयी. फिर जाकर मतदान दुबारा शुरू हो पाया. इस पूरे मामले पर गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने मशीनें तोड़ी हैं वो असामाजिक तत्व हैं. उनपर पुलिस कड़ी कारवाई करेगी.खबर आ रही है कि गिरिडीह के एक मतदान केंद्र से कुछ उपद्रवी इवीएम मशीन लेकर भाग गये हैं.
गौरतलब है किझारखंड में चार सीटों पर मतदान हो रहा है. चारों इलाके नक्सल प्रभावित है.चार सीटों पर मतदान काफी धीमा है. एक अनुमान के अनुसार 10 बजे तक कोडरमा में 13.5, लोहरदगा में 12 प्रतिशत रहा. चतरा और पलामू में भी मतदान काफी धीमा है. हालांकि 10 बजे के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. पलामू के कई संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा को लेकर भारी चूक देखी जा रही है. इन बूथों पर सुरक्षा के नाम पर चौकीदार तैनात किये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पलामू के हुसैनाबाद के पतारिया में इस तरह की लापरवाही सामने आयी है. बूथ संख्या 169,170 ,168 और 167 में सुरक्षा के नाम पर होमगार्ड और चौकीदार तैनात किये गये हैं.
अधिकारियों का कहना है कि इन बूथों पर मतदान काफी धीमा होता है इस कारण वहां होमगार्ड तैनात किये गये है. ये जंगली इलाके हैं. गौरतलब है कि ये नक्सल प्रभावित इलाके हैं. सुबह से ही लातेहार और चतरा से हिंसा की खबरों का आना जारी है. ऐसे में इन संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा में चूक प्रशासन के लिए महंगा साबित हो सकता है.