ओरमांझी: प्रखंड के मनातू मौजा में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदानों में खनन विभाग ने बुधवार को छापामारी कर एक टाटा हिटैची नं इएक्स210एलसीएचवी को जब्त किया है.
ग्राम साहैर में भी छापामारी अभियान चला कर अवैध खनन कर रहे जगलाल मुंडा को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चार डेटोनेटर व 11 फ्यूज बरामद किया गया. जगलाल ने बताया कि अवैध खदान साहैर निवासी कलेश्वर मुंडा का है.
जो विगत तीन माह से अवैध रूप से संचालित है. विभाग के अधिकारियों ने देर शाम अवैध रूप से पत्थर खदान संचालित कर रहे रामगढ़ निवासी अरुण गुप्ता, मनातू ओरमांझी निवासी मंगल मुंडा, जगेश्वर मुंडा के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में जिला सहायक खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक ने बताया कि मनातू मौजा में किसी को खनन पट्टा नहीं दिया गया है.