23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान आज, चुनाव की सारी तैयारी पूरी

कलस्टर की ओर रवाना हुई टीम डीआइजी व उपायुक्त ने मतदानकर्मियों ने निर्देश दिये भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार लोहरदगा : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियां पूरी हो गयी. गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को बूथों एवं कलस्टरों में भेज दिया […]

कलस्टर की ओर रवाना हुई टीम

डीआइजी व उपायुक्त ने मतदानकर्मियों ने निर्देश दिये

भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियां पूरी हो गयी. गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को बूथों एवं कलस्टरों में भेज दिया गया है. दुरूह इलाके के बूथों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को हेलीकॉप्टर से उनके कलस्टर तक भेज दिया गया. उन इलाकों में मतदान कार्य संपन्न कराने कई महिला कर्मी भी बड़े उत्साह के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. उनके जज्बे को देख कर लोग दंग थे. सुबह से ही हेलीकॉप्टर के द्वारा मतदान कर्मी अपने कलस्टर में जा रहे थे.

समाहरणालय मैदान में हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मतदान कर्मी एवं सुरक्षा में लगे जवानों को डीसी परमजीत कौर, डीआइजी प्रवीण सिंह, एसपी मृत्यूंजय कुमार ने संबोधित किया.

डीसी परमजीत कौर ने कहा कि गश्ती दल और मजिस्ट्रेट कलस्टर प्वाइंट पर पहुंच कर रात में कलस्टर सेंटर में ही रहेंगे तथा सुबह इवीएम सहित अन्य सामान लेकर सभी बूथों में सामग्री पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. सतर्कता के साथ पुलिस और मतदानकर्मी तालमेल कर चुनाव संपन्न करायेंगे. मतदान समाप्त होने के बाद इवीएम गुमला पहुंचाने की जिम्मेवारी मतदानकर्मियों की ही होगी. संबंधित प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ को कलस्टर की व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

डीआइजी प्रवीण सिंह ने कहा कि मतदानकर्मी निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का निर्वह्न् करें. एसपी मृत्यूंजय कुमार ने कहा कि मतदान के लिए 25 कलस्टरों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिसकर्मी व मतदानकर्मी इवीएम के साथ कलस्टर में ही रहेंगे. यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी सूचना तुरंत दें. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.

डीआइजी को भेजा गया लोहरदगा

मतदान खत्म होने और पोलिंग पार्टी के लौटने तक लोहरदगा में कैंप करेंगे डीआइजी

रांची : लोहरदगा एसपी द्वारा मतदान के दिन नक्सली खतरे और फोर्स की कमी को लेकर किये गये पत्रचार के बाद पुलिस मुख्यालय ने बुधवार की सुबह रांची डीआइजी प्रवीण कुमार को लोहरदगा भेजा. डीआइजी से कहा गया है कि वह अपने निर्देशन में चुनाव के दौरान लोहरदगा में सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों पर फोर्स डेपुटेशन के साथ-साथ दूसरी तैयारी को भी दुरुस्त करेंगे. डीआइजी मतदान समाप्त होने और पोलिंग पार्टी के वापस लौटने तक लोहरदगा में ही कैंप करेंगे. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि लोहरदगा पुलिस को पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया गया है.

कहीं कोई परेशानी नहीं है. पहले चरण का चुनाव रांची प्रमंडल के दो जिलों लोहरदगा और गुमला में है. इसलिए लोहरदगा में डीआइजी को भेजा गया है. लोहरदगा से मिली खबर के मुताबिक डीआइजी ने बुधवार की सुबह बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिये. हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी को बूथों तक भेजवाया. इस दौरान लोहरदगा डीसी परमजीत कौर और एसपी मृत्युंजय कुमार भी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते रहे.

मुस्तैद है प्रशासन

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. समाहरणालय मैदान में मेला सा माहौल है. सबसे ज्यादा गहमागहमी वाहन कोषांग में है. जहां लोग सुबह से लेकर रात तक अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी सबीर अहमद, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, सुरेश हजाम सहित अन्य लगे हैं. पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. इसकी पड़ताल वरीय अधिकारी भी बीच-बीच में कर रहे हैं.

बूथों में जरूरी सुविधा उपलब्ध

भंडरा-लोहरदगा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है. बूथों पर मतदानकर्मी पहुंच चुके हैं. भंडरा थाना क्षेत्र के बूथ नं 72 मसमानो पूर्वी में 856 मतदाता हैं. यहां पीठासीन पदाधिकारी महरे उरांव हैं. बूथ संख्या 76 बेदाल पूर्वी में 653 मतदाता हैं. यहां पीठासीन पदाधिकारी किशोर कुमार वर्मा हैं.

बूथ सं 77 बेदाल पश्चिम में मतदाताओं की सं 598 है. यहां पीठासीन पदाधिकारी रामेश्वर साहू हैं. इन लोगों का कहना है कि और चुनाव के मुकाबले इस बार बेहजर प्रबंध है. भोजन की व्यवस्था के लिए आगंनबाड़ी सेविका, मध्याह्न् भोजन की संयोजिका को जिम्मेवारी दी गयी है. पीने के लिए पानी का प्रबंध है. सोने के लिए दरी की व्यवस्था है. किसी भी तरह की जरूरत के लिए रोजगार सेवक, मनरेगा के मेठ मौजूद हैं. सर्वशिक्षा अभियान के सीआरपी, बीआरपी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये फोटोग्राफी करायेंगे.

कलस्टर बनाये गये : चुनाव को लेकर जो कलस्टर बनाये गये हैं. यहां पांच मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी है. भंडरा प्रखंड में चार आदर्श बूथ भी बनाये गये हैं. बीडीओ के द्वारा सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.

कोई हेलीकॉप्टर, तो कोई डंपर से गया मतदान कराने

लोहरदगा : मतदान संपन्न कराने के लिए पहुंचे मतदान कर्मी काफी जॉली मूड में थे. लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि काम तो सबों का एक ही है, लेकिन किस्मत जुदा-जुदा है. मतदान कराने कोई हेलीकॉप्टर से जा रहा है तो कोई डंपरर में बैठ कर. हेलीकॉप्टर से जाने वाले लोग डंपर वालों को अपेक्षित भाव भी नहीं दे रहे थे. हंसी ठिठोली का दौर जारी था.

गड़बड़ी की सूचना दें

सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. जिले के उपायुक्त परमजीत कौर एवं एसपी मृत्यूंजय कुमार ने तमाम लोगों से वोट डालने की अपील की है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना निमA नंबरों पर दी जा सकती है. जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाइन की व्यवस्था की गयी है. टॉल फ्री नंबर 06526-224008, 06526-222513, 06526-297250 इसके अलावे उपायुक्त-06526-297251, 9470590889, एसपी-06526-297252, 9431706218, अपरसमाहर्ता-8986680054, एसडीओ- 9431109546, बीडीओ पेशरार- 9798161090, बीडीओ किस्को 8084490383, बीडीओ कुडू- 9835547760, बीडीओ कैरो- 8051134639, बीडीओ लोहरदगा- 9430114195, बीडीओ भंडरा- 8757346375, बीडीओं सेन्हा- 9470304569, हेल्प डेस्क लुथरन स्कूल संजय प्रसाद- 9430141431, प्रभात खबर लोहरदगा- 06526-224912, 9431171997, 7488299113, 9122507078, प्रभात खबर भंडरा- 9693183180, प्रभात खबर कुडू- 8877162716, प्रभात खबर सेन्हा- 9905582972, प्रभात खबर कैरो- 9304036189, चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक – डॉ एसएस धन्नाकरोकट्टा- 07033552166, कृपा शंकर यादव- 09415037588, मलय चंद्र चक्रवर्ती- 09471554113, एस चटर्जी- 07033552165.

मतदानकर्मियों में उत्साह

लोहरदगा. समाहरणालय मैदान में मतदानकर्मियों को उनके कलस्टर एवं बूथों में तमाम तैयारियों के साथ भेजा जा रहा था. कुछ मतदानकर्मियों को छोड़ने उनके परिजन भी आये थे. मिडिल स्कूल किस्को के शिक्षक मो असलम की ड्युटी पेशरार कानी टोली में लगी है. उन्हें छोड़ने उनकी छोटी बेटी मारिशा पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें