रांची: औरंगाबाद में सोमवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट इंद्रजीत सिंह को मंगलवार की सुबह धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में अंतिम सलामी दी गयी.
उसके बाद शहीद के शव को पटना ले जाया गया. अंतिम सलामी में सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव समेत राज्य पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को औरंगाबाद में विस्फोट में घायल होने के बाद डिप्टी कमांडेंट को इलाज के लिए रांची लाया जा रहा था. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी थी.
घायल जवान की स्थिति गंभीर, दोनों पैर क्षतिग्रस्त
रांची. औरंगाबाद (बिहार) के ढीबरा थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान घायल जवान दिलीप कुमार की स्थिति गंभीर है. अपोलो अस्पताल में सोमवार की रात को ऑपरेशन के बावजूद जवान की स्थिति यथावत है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दिलीप कुमार का दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गया है. किडनी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. पैर की स्थिति इतनी खराब है कि जान बचाने के लिए चिकित्सकों को कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है. दिलीप कुमार को एमआइसीयू में भरती कराया गया है. वहीं विजय कुमार एवं वीरेंद्र कुमार दास की स्थिति में सुधार है.