18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कल, तैयारी पूरी

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के 250 बूथों पर हजारीबाग : कोडरमा लोकसभा सीट के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 239 एवं बगोदर के 11 मतदान केंद्रों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा. 250 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी […]

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के 250 बूथों पर

हजारीबाग : कोडरमा लोकसभा सीट के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 239 एवं बगोदर के 11 मतदान केंद्रों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा. 250 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी सुनील कुमार ने प्रेस सम्मेलन में यह जानकारी दी. डीसी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के 250 मतदान केंद्र हजारीबाग जिला में आता है. यहां मतदान कराने की जिम्मेवारी हजारीबाग जिला की है. 10 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए सभी मतदान कर्मियों को इवीएम सहित सभी मतदान सामग्री का वितरण कर दिया गया.

118 अति संवेदनशील बूथ : डीसी ने बताया कि 250 मतदान केंद्रों में से 118 अति संवेदनशील तथा 106 संवेदनशील बूथ चिह्न्ति किया गया है. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ जैप के जवानों को लगाया जायेगा. कोई भी बूथ बिना फोर्स के नहीं रहेगा.

250 इवीएम मशीन लगेंगे : डीसी ने बताया कि 250 मतदान केंद्रों के लिए 300 इवीएम मशीन लगाया जायेगा. जिसमें 250 कंट्रोल यूनिट एवं 500 बैलेट यूनिट होंगे. मतदान कर्मियों को लाने, ले जाने के लिए बड़े-छोटे 62 वाहन लगाये गये हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र को 26 कलस्टर व 62 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट एवं एक पुलिस पदाधिकारी के साथ पारा मिलिट्री फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है. 49 माइक्रो ऑब्जर्वर पूरे क्षेत्र में नजर बनाये रखेंगे. डीसी ने कहा कि मतदान कर्मी पहले कलस्टर में योगदान देंगे.

यहां से अलग-अलग बूथों पर पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. कलस्टर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ एक डॉक्टर, एक एंबुलेंस, दो एएनएम एवं आवश्यक दवाई उपलब्ध करायी गयी है.

16 केंद्रों पर वेब कास्टिंग : कोडरमा लोकसभा सीट के बरकट्ठा, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के 250 केंद्रों में 16 केंद्रों को वेब कास्टिंग के लिए चिह्न्ति किया गया है. इन बूथों पर होनेवाले तमाम गतिविधियों को चुनाव आयोग देख सकता है. डीसी ने बताया कि 15 मॉडल बूथ चिह्न्ति है. इनमें इचाक में 5, बरकट्ठा 5, दारू में 3 और विष्णुगढ़ के दो बूथ शामिल हैं. इन बूथों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

मतदान कर्मियों का बीमा दोगुना : डीसी सुनील कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों के बीमा राशि को पिछले चुनाव में हुए बीमा राशि से दुगुना कर दिया गया है. मौके पर एसपी मनोज कौशिक, डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आइएएस हर्षिका सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें