चुनावी रैलियों में बोले बाबूलाल मरांडी
चाईबासा/सोनुवा/मझगांव/चक्रधरपुर/जगन्नाथपुर : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार में कई चुनावी रैलियों/सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा, कांग्रेस, झामुमो व आजसू आदि राजनीतिक पार्टियों को जमकर कोसा. मरांडी ने कहा कि सभी पार्टियों ने झारखंड को बारी-बारी से लूटने का काम किया है़.
जो गरीबी नहीं भगा सकता, उसे राज्य से भगायें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो कोल्हान के विकास के लिये इसे विशेष क्षेत्र का दर्जा दिया जायेगा तथा छह माह के भीतर प्रदेश के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. लोक सभा चुनाव को उन्होंने सेमीफाइनल बताते हुए कहा कि इसे जीतने के बाद विधानसभा का फाइनल भी जीतना है. दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस-भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए मरांडी ने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाने वाले देश संभालने की बात करते हैं.
भाजपा के शासनकाल में घोटाले
बाबूलाल मरांडी ने सोनुवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो गरीबी नहीं भगा सकता, उसे राज्य से भगायें. चक्रधरपुर में कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधते हुए दोनों पार्टियों पर देश का हाल बिगाड़ने का आरोप लगाया. कहा कि झारखंड में भाजपा के शासनकाल में कई घोटाले हुए. भ्रष्टाचार कैसे मिटेगा, इसकी चिंता दोनों पार्टियों को नहीं है.
बालू लूट रही हेमंत सरकार
चाईबासा में कहा कि अगर प्रदेश में हुए घोटालों की जांच की जाये तो मधु कोड़ा की तरह अर्जु न मुंडा भी जेल में होंगे. खनिज संपदा को भाजपा ने लूटा. हेमंत सरकार अब बालू लूट रही है. हम सत्ता में आये तो विस्थापन कर लोगों को उजाड़ा नहीं जायेगा. उन्हें जमीन के बदले जमीन मिलेगा. बाबूलाल ने मझगांव में कहा कि राज्य में बनने वाली भाजपा, कांग्रेस व झामुमो की सरकारें दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से ही चलती हैं.