प्रशासन की पहल पर स्थिति सामान्य
कसमार : कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे मोचरो गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गयी. इससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि मौके पर पुलिस- प्रशासन, प्रतिनिधि एवं दोनों पक्षों के गण्यमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मोचरो गांव की स्थिति सामान्य हुई.
मोटर साइकिल जत्था पर पथराव : जानकारी के अनुसार रामनवमी पूजा के बाद दोपहर कसमार स्थित हनुमान मंदिर से कुछ युवकों का मोटर साइकिल जत्था मेन रोड होते हुए कसमार, तेलमुंगा, र्गी के बाद बाजार टांड़ होते मोचरो पार कर रहा था.
इसी बीच मोचरो गांव में जत्थे पर दूसरे समुदाय के लोगों की पत्थरबाजी से युवकों को चोटें आयीं. इसके बाद दोनों समुदाय में तनाव उत्पन्न हो गया. इसी बीच कसमार चौक आये अन्य गांव के युवकों को भी एक समुदाय के लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इससे तनाव और ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों का जमावड़ा लग गया.
पुलिस प्रशासन की तत्परता आयी काम : मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही कसमार थाना प्रभारी दल-बल के साथ मोचरो पंहुचे. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही बेरमो एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा व डीएसपी मनोज कुमार राय घटना स्थल पंहुचे. लगभग तीन घंटे तक समझाने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदायों के लोगों की उपस्थिति में झंडे को घुमाया गया. दोनों पक्षों को समझाते हुए एसडीएम ने कहा कि दो-तीन दिनों में दोनों पक्षों की बैठक होगी. इसके बाद मामले की जांच होगी. समाचार लिखे जाने तक मोचरो में स्थिति सामान्य थी. गांव में पुलिस बल तैनात थी. देर रात पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया.