गढ़वा : लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जहां निर्वाचन आयोग द्वारा कई कार्यक्रम रन फॉर वोट, मतदाताओं के घर-घर जाकर पीला चावल के साथ आमंत्रण पत्र देना आदि आयोजित किये गये. इसी कड़ी में मेराल के जिप सदस्य सह अर्पित लाइन होटल के संचालक संजय भगत ने घोषणा किया है कि मतदान करनेवाला कोई भी मतदाता स्याही का निशान दिखा कर होटल में बीस प्रतिशत का छूट पा सकते हैं.
श्री भगत ने कहा कि यह प्रयास मतदान को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपील किया है कि 10 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्य में मतदाता पहले मतदान करें फिर जलपान करें.