18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता बंद किया, तो विरोध में अधिवक्ताओं ने की सड़क जाम

रांची: सिविल कोर्ट के अधिवक्ताअों ने सोमवार को कचहरी रोड (विकास भवन के पास) जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही कर रहे थे. जाम दिन के साढ़े ग्यारह बजे से लगभग डेढ़ बजे तक रहा. अधिवक्ता पुराने बार भवन के पास से सिविल कोर्ट तक जानेवाली एक पुराने […]

रांची: सिविल कोर्ट के अधिवक्ताअों ने सोमवार को कचहरी रोड (विकास भवन के पास) जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही कर रहे थे. जाम दिन के साढ़े ग्यारह बजे से लगभग डेढ़ बजे तक रहा. अधिवक्ता पुराने बार भवन के पास से सिविल कोर्ट तक जानेवाली एक पुराने बंद रास्ते को पुन: खोलने की मांग कर रहे थे.
गौरतलब है कि उस सड़क को समाहरणालय भवन के निर्माण के दौरान ही बंद किया गया था. अधिवक्ताअों का कहना था कि सड़क को धोखे से बंद किया गया है. निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन की अोर से कहा गया था कि निर्माण कार्य की वजह से मार्ग अवरुद्ध किया गया है, जिसे बाद में खोल दिया जायेगा. पर ऐसा नहीं हुआ.

इधर अधिवक्ताअों के प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली थाना की पुलिस अौर मजिस्ट्रेट जाम स्थल पर पहुंचे. हालांकि अधिवक्ताअों के तेवर देखते हुए वे खामोश ही रहे. बाद में अधिवक्ताअों ने जाम हटा लिया. जाम अवधि के दौरान कचहरी रोड, कचहरी चौक, राजभवन के पास की सड़क पूरी तरह जाम रही. शहर के अन्य मार्ग पर भी यातायात अवरुद्ध रहा. इससे जरूरी काम से निकलनेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें