11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व टेंपो में टक्कर, पांच गंभीर

रांची-गुमला मार्ग पर पुरनापानी पुल के समीप हुई दुर्घटना बेड़ो : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर पुरनापानी पुल के समीप 407 ट्रक (जेएच07सी-1696) व टेंपो (जेएच01सीडी-4134) की टक्कर में टेंपो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार दिन के लगभग 11 बजे की है. घायलों में महरू बंजारा टोला निवासी महादेेव […]

रांची-गुमला मार्ग पर पुरनापानी पुल के समीप हुई दुर्घटना
बेड़ो : रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर पुरनापानी पुल के समीप 407 ट्रक (जेएच07सी-1696) व टेंपो (जेएच01सीडी-4134) की टक्कर में टेंपो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार दिन के लगभग 11 बजे की है. घायलों में महरू बंजारा टोला निवासी महादेेव मुंडा (20 वर्ष, पिता मोठा मुंडा), महेश मुंडा (20 वर्ष, पिता चामा मुंडा), राजकुमार मुंडा (14 वर्ष, पिता चरकु मुंडा), डुबल मुंडा (25 वर्ष, पिता दशरथ मुंडा) व टेंपो चालक नईम खान (40 वर्ष, गांव सिंगारसरई) शामिल हैं.
हाइवे पेट्रोलिंग पांच के जवानों ने ग्रामीण एहसान अंसारी व जमील खान की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां चिकित्सक शशि भूषण खलखो ने प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
कर्रा में बोलेरो पलटा, चालक का हाथ टूटा : कर्रा-रांची भाया लोधमा मुख्य पथ पर मसमानो गांव के समीप शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे एक बोलेरो असंतुलित होकर पलट गया. घटना में चालक तिलमी गांव निवासी संजय लोहरा (26 वर्ष) का एक हाथ टूट गया है. उसे कर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. गाड़ी में सवार दो अन्य को चोट नहीं लगी है.
कार पलटी, जमशेदपुर के दो लोग घायल
सोनाहातू. राहे ओपी क्षेत्र के हाथीडुबा सतिया पर कार पलटने से उस पर सवार पुरुष व महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है. जमशेदपुर से सिल्ली जा रही अल्टो कार (जेएच05एएस-6959) राहे ब्लॉक के सामने हाथीडुबा सतिया पुल की रेंलिग तोड़ते हुए नीचे पलट गयी. दुर्घटना में साकची, जमशेदपुर निवासी मयूर कुमार व प्रियंका दत्ता घायल हो गये. दोनों को राहे पुलिस व ग्रामीणों की मदद सेे इलाज के लिए भेजा गया.
स्पीड ब्रेकर बनने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम
ओरमांझी. बारीडीह चौक के पास शीघ्र स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सिकिदिरी-ओरमांझी पथ को शुक्रवार की शाम जाम रखा. मौके पर पहुंचे सीओ-बीडीओ ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे.
अंत में सीओ-बीडीओ के निर्देश पर स्पीड ब्रेकर लगाया गया, तब ग्रामीणों ने जाम हटाया. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात बारीडीह गांव निवासी पुरन महतो की मौत उक्त स्थान पर वाहन के कुचलने से हो गयी थी. जिसे लेकर ग्रामीण गुस्से में थे. ग्रामीणों ने सुबह पुरन महतो के शव के साथ एक घंटा रोड जाम कर प्रशासन से ब्रेकर लगवाने की मांग की थी. सांसद रामटहल चौधरी ने भी ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए प्रशासन से यथाशीघ्र ब्रेकर लगाने को कहा था. लेकिन शाम तक ब्रेकर नहीं लगा.
शाम में ही कुटे निवासी रउफ अंसारी को फिर उसी जगह पर एक कार ने धक्का मार दिया. उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी ओरमांझी पहुंचाया गया. घटना के बाद ग्रामीण फिर उत्तेजित हो गये व ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें