रांची: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा पहले चरण के प्रचार कार्य में हुए खर्च का आकलन किया गया. प्रत्याशियों के व्यय का आकलन निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग द्वारा किया गया.
इस दौरान तीन प्रत्याशियों के व्यय पंजी में त्रुटियां पायी गयी. इनमें भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी, आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो व जेवीएम के उम्मीदवार अमिताभ चौधरी को जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नोटिस भेजा गया है. इन प्रत्याशियों को दो दिनों के भीतर अपनी बात रखने का समय दिया गया है. इसके अलावा और भी कई प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है.