चुनावी सभा में रघुवर दास ने कहा
हजारीबाग/बड़कागांव : भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा के लिए विधायक रघुवर दास, भाजपा नेता मनीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से हेलीकॉप्टर से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कई चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री दास मनीष जायसवाल संग चौपारण, बड़कागांव, मांडू डीह, चंदवारा में जनसभा को संबोधित किया. बड़कागांव, नापो बाजारटांड़ मैदान में चुनावी सभा में रघुवर दास ने कहा कि अमेरिका भी नरेंद्र मोदी को सलाम करता है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश का विकास होगा.
कांग्रेस ने किसानों के लिए कोई योजना नहीं बनायी. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. मनीष जायसवाल ने कहा कि जयंत सिन्हा योग्य और कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. इनके मार्गदर्शन में हजारीबाग का सर्वागीन विकास होगा. भाजपा नेता कृष्णा साव, सुरेश महतो, बालेश्वर कुमार समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. उपस्थित लोगों से भाजपा के लिए समर्थन मांगा गया.
चौपारण. प्रखंड के ग्राम बसरीया में भाजपा का चुनावी सभा सोमवार को हुआ. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव व संचालन जीप सदस्य सुनील साव ने किया. रघुवर दास ने कहा कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है. जब तक गांव का विकास नहीं होगा देश का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है. मनीष जायसवाल ने कहा कि इस बार भाजपा के पक्ष में लहर चल चुका है. मौके पर संजय सेठ, महाबीर साहू, अम्बीका सिंह, सीताराम साहू मौजूद थे.