-टीएमसी प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगें वोट, दिया आश्वासन
बोर्रागढ़ः सिंह मैंशन के गढ़ शिमलाबहाल में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ददई दुबे ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री दुबे ने लोगों से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. स्थानीय महिलाओं ने उन्हें बताया कि पिछले 26 वर्षो से लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं.
पीने का पानी तो दूर पिट वाटर का एक बूंद पानी भी मयस्सर नहीं है. श्री दुबे ने कहा कि चुनाव बाद मुहल्ला के घर-घर में पानी की व्यवस्था करायेंगे. जनसंपर्क के बाद उन्होंने गया प्रताप सिंह के घर पहुंच कर बंद कमरे में गुफ्तगू की. मौके पर राजनारायण तिवारी, सत्येंद्र चौहान, शैलेंद्र चौहान, संजय कुमार राय, संतोष सिंह, वीरेंद्र राम आदि थे.
सिंदरी. ददई दुबे ने सिंदरी नगर निगम व पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क किया. बबन सिंह, कृष्णा सिंह, उपेंद्र प्रसाद, मुनी शर्मा, शिला पासवान, अनिता पाठक, भारती देवी, रामाधार यादव, कालीचरण यादव, प्रशांत कुमार यादव, उपेंद्र, प्रभाकर तिवारी आदि शामिल थे.