गढ़वा : चैत्र छठ के अवसर पर शनिवार की शाम जिले के सभी छठ घाटों व नदी-तालाबों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. स्थानीय दानरो नदी छठ घाट पर चुनावी मौसम के बावजूद भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी.
छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए स्टूडेंट क्लब द्वारा साफ-सफाई, पानी, रोशनी आदि की व्यवस्था की गयी थी. दानरो नदी में पानी के अभाव में नल लगा कर कृत्रिम रूप से पानी की व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर चैती छठ का मेला भी लगा था. छठ देखने के लिए यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. रविवार की सुबह इसी घाट से छठव्रती उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देंगे. चैती छठ को लेकर बाजार में फल, मिट्टी के बरतन व पूजा के सामान लेने के लिए काफी भीड़ थी. यद्यपि चुनाव के कारण वाहनों की कमी के कारण अन्य छठ की तरह बाहर से श्रद्धालु कम संख्या में यहां आये हुए थे.
इसी तरह नगरऊंटारी स्थित सूर्य मंदिर, सतबहिनी सूर्य मंदिर पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ व्रत किया. यहां भी स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों द्वारा व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. इसी तरह कोयल, सोन, पंडा, कनहर, तहले, बांकी आदि नदियों के किनारे भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहला अर्ध्य दिया व रातभर भगवान भास्कर की उपासना की. सभी छठ घाटों पर छठ के गीतों से वातावरण गूंजायमान होरहा था.